हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड हरियाणा राज्य इकाई के त्रिवार्षिक 2018-21चुनाव का आयोजन द मिलेनियम स्कूल सीएचडी सिटी करनाल में 28 10 2018 को कराया गया इस अवसर पर हरियाणा राज्य इकाई के संस्थापक श्री विनोद कुमार बिधूड़ी एडवोकेट, हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड के संस्थापक श्री श्रीनिवास शर्मा संस्था के राष्ट्रीय मुख्य आयुक्त श्री देशराज यादव व चुनाव के लिए प्रसाइडिंग ऑफिसर / पर्यवेक्षक और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री महा सिंह जी की देखरेख में आयोजित हुए इस अवसर पर प्रदेश सचिव श्रीमती तुषार मणि रिटर्निंग ऑफिसर की अगुवाई में हरियाणा के 22 जिलों से आए हुए प्रत्येक जिले से दो स्काउटर और दो गाइडर नॉन स्काउटर एक नॉन गाइडर काउंसिल के मेंबर्स ने संस्था के बाइलॉज के अनुसार कराए गए इस अवसर पर श्री बलजीत नेहरा जी को प्रदेश का अध्यक्ष चुना गया इसी प्रक्रिया में श्री लांबा जी को उपाध्यक्ष स्काउट व श्रीमती विकल लोहिया को प्रदेश का उपाध्यक्ष गाइड चुना गया इसके उपरांत प्रदेश की पहली कार्यकारिणी का गठन हुआ प्रत्येक जिले से 1 मेंबर को एग्जीक्यूटिव में चुना गया साथ में दो गाइडर और दो स्काउटर मेंबर्स को भी लिया गया प्रदेश की कार्यकारिणी ने श्री सुनील आधाना जी को प्रदेश के चेयरमैन के रूप में सर्वसम्मति से चुना गया व श्रीमती तुषार मणि को उनके नॉमिनेशन कोषाध्यक्ष के लिए स्वीकार किया गया और सर्वसम्मति से उनका भी चुनाव प्रदेश के कोषाध्यक्ष के रूप में हुआ नियमानुसार श्री सूरत सिंह गिल को प्रदेश का सचिव पद पर राज्य के नवनियुक्त चेयरमैन ने उनका नाम कार्यकारिणी में रखा जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया इस अवसर पर सह सचिव स्काउट्स व सह सचिव गाइड का भी नाम कार्यकारिणी में सर्वसम्मति से पास किया, कार्यकारिणी में सभी फील्ड के अधिकारियों के नाम वह आवेदन स्वीकार किए गए और इन सभी की अनाउंसमेंट भी सर्वसम्मति सेे इसी समय पास कर दिया गया इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स श्री विनोद बिधूड़ी सभी को इतने व्यवस्थित तरीके से किए गए चुनाव के लिए बधाई दी और आशा की जिस तरह से 2002 से उन्हें जिम्मेवारी मिली थी हरियाणा राज्य को स्थापित कर और पूरे हरियाणा भर में स्काउटिंग मूवमेंट को जन जन तक पहुंचाने का कार्य लगन के साथ उन्होंने किया आज वह छोटा सा बीज जो मान्य श्रीनिवास शर्मा जी ने उन्हें लगाने के लिए दिया था आज एक वटवृक्ष का रूप ले चुका है हरियाणा राज्य इकाई हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड आज देशभर में अग्रणीय है और अब यह जिम्मेवारी नई चयनित परिषद व कार्यकारणी को निभानी है और इसके लिए उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं नव चयनित हरियाणा इकाई हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड परिषद व कार्यकारिणी को आशीर्वाद रूप में संस्थापक हिंदुस्तान स्काउट गाइड श्री निवास शर्मा जी ने अपने उद्बोधन में सब को आशीर्वाद देते हुए दो बिंदुओं पर सबका ध्यान आकर्षित किया इन 3 वर्षों में राज्य का अपना खुद का राज्य मुख्यालय हो वह आपस में समन्वय के साथ में हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड विश्व भाईचारे की मिसाल स्थापित करें साथ ही उनका एक सपना है एक लाख बच्चों की जंबूरी का आयोजन हरियाणा राज्य इकाई करे तो उन्हें बहुत ही प्रसन्नता होगी जय हिंद जय भारत के उद्घोष व राष्ट्रीय गान के साथ इस आयोजन का समापन किया गया।
